Director Message
निदेशक की कलम से_______
प्रिय आत्मजन ,
नव सत्र की दहलीज पर आप लोगों से मुखातिब होते हुए परम हर्ष हो रहा हैं कि सरस्वती शिक्षण संस्थान भाद्राजून ने भाद्राजून व आसपास के बालक - बलिकाओं को जीवन की समग्र ऊंचाइयों की ओर अग्रसर कर लक्ष्य प्राप्ति को ही अपना ध्येय मानकर शिक्षा के क्षेत्र में अपने कदम रखे है।
इस शिक्षा रूपी उद्यान में आपके जीवन की सुकुमार कलियों को अपने परिवार, समाज और राष्ट्र की उन्नति एवं खुशहाली का पाठ पढाकर उन्हें हर क्षेत्र में अपनी कुशलता प्रदर्शित करने योग्य बनाने के लिए सरस्वती शिक्षण संस्थान का कृत संकल्प है।
देशकाल के अनुशार शिक्षा के उद्देश्य परिवर्तित होते रहते हैं । समय के इसी बदलाव को दृष्टिगत रखते हुए बालक - बलिकाओं के लिए ऐसी शिक्षा की आवश्यकता है जो उन्हें सत्यनिष्ठ, परिश्रमी, स्वदेश प्रेमी , चरित्रवान व कर्तव्यनिष्ठ बन सके ।
विशेष परिस्थितियों व उचित मार्गदर्शन के अभाव में शिक्षा की जो गति अवरुद्ध हो जाती हैं, उसे उत्कृष्ट अध्यापन व्यवस्था व सतत् परिश्रम व उचित मार्गदर्शन के माध्यम से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर पुनः प्रगति पथ पर अग्रसर करना ही हमारा ध्येय है।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ की सरस्वती शिक्षण संस्थान का स्कूल एवं कॉलेज भाद्राजून आने वाले कल की तस्वीर होगा । इस पवित्र उद्देश्य की संप्राप्ति हेतु आपका सहयोग अपेक्षित है।
सादर - अभिवादन
धन्यवाद
डॉ बी.आर. चौधरी
निदेशक