Transportation

रूट नंबर स्थान ( गाँव )
1. भाद्राजून स्टैण्ड / भाद्राजून ढाणी ( कक्षा VIth से XIIth तक )
2. भाद्राजून गाँव / गोविन्दला / गोविन्दपुर कुआरड़ा
3. पीपरला ढाणी / छापरिया
4. सेलड़ी / नोरवा / मोहिवाडा / निम्बला / थुम्बागोलिया
5. रामा (पुराना) / कुलथाना / कोराणा / धींगाना(उमकली) / सुगालिया जोधा / वारणी / बागुन्दा
6. नयारामा / किशनगढ़ / बांकली / बस्सी / राखाना / मालगढ / भिण्डर
7. दुदिया / गुड़ा रेलिया / जोड़ चोराहा / नोसरा / सरदारपुरा ढाणी / चुंडा / मुलेवा / तरवाड़ा / वायद / पाती / रुडमाल ढाणी / राणा / गोदावास
8. शंखवाली / काम्बा / अजीतपुरा / पांचोटिया / भोरडा / वलदरा / भांवरी / बावड़ी / डरी / साडन / कलोरा पादर / नोसरा ढाणी / भूति / कँवला / सुगालिया सिंधलान / रोडला
9. आहोर / चान्दराई / कवराड़ा ( मानपुरा ) / मणिहारी / घाणा / भवरानी / जेतपुर / बाला / सरवड़ी / मोतीसरी / नीलकंठ

- : यातायात साधनों सम्बन्धित सुचना : -

  1. भाद्राजून स्टैण्ड / भाद्राजून ढाणी से नर्सरी से पांचवी तक परिवहन निःशुल्क |

  2. निर्धारित समय सीमा में तय परिवहन शुल्क जमा नहीं करने पर 200 / - रुपये प्रति माह की दर से अतिरिक्त शुल्क देना होगा |

  3. बस में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ एवं नुकसान करने पर उचित नुकसान व जुर्माना राशि सम्बन्धित छात्र से वसूल की जाएगी | छात्र की घोर अनुशासनहीनता साबित होने पर परिवहन सुविधा से वंचित किया जा सकता है | साथ ही विद्यालय से निष्कासित भी किया जा सकता है |

  4. रविवार व राजकीय अवकाश के दिन छात्रों को परिवहन सुविधा उपलब्ध नहीं होगी | उस दिन बोर्ड कक्षाओ के विद्यार्थियों को निजी साधनों से ही अध्ययन हेतु विद्यालय पहुँचना होगा | अतिरिक्त कक्षाओ हेतु भी उपर्युक्त नियम यथावत लागु हैं

  5. अर्द्धवार्षिक / वार्षिक / बोर्ड परीक्षा के दौरान परिवहन सुविधा अपने दैनिक निर्धारित प्रारूप के तहत ही प्रदान की जायेगी | इसके लिए कोई अतिरिक्त सेवा नहीं लगाई जाएगी | परीक्षार्थी निजी साधनों के माध्यम से ही अपनी परीक्षा संपन्न करेंगे |

- : नोट : -

  1. परिवहन सुविधा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 15 जुलाई पूर्व संस्था कार्यालय से सम्पर्क आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होंगा |

  2. परिवहन सेवा बीच सत्र में छुडवा देने लेने पर परिवहन शुल्क निम्नानुसार काटा जायेगा |
    ( अ ) 15 अगस्त तक --- 50 प्रतिशत
    ( ब ) 30 सितम्बर तक --- 75 प्रतिशत
    ( स ) अक्टुम्बर माह से कोई शुल्क वापिस नहीं होंगा |