School History
सरस्वती शिक्षण संस्थान भाद्राजून के सरस्वती विद्या मंदिर भाद्राजून की स्थापना सन् 1997 में मारवाड़ चौराई आंचल की दैदिव्यमान धरा के एक छोटे से कस्बे भाद्राजून में समस्त ग्रामीणों की मौजूदगी में हर्षोल्लास के साथ हुई | जो आज अति अल्प समय में प्राथमिक शिक्षण से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज. अजमेर द्वारा मान्यता प्राप्त कर सीनियर सैकण्डरी स्कूल व कॉलेज के रूप में पल्लवित और पुष्पित हुई है |
अतिअल्प समय में विद्यालय की गुणवता व समुन्नति अध्यापकों के कठिन परिश्रम व कुशल प्रबंधन का ही परिणाम है | जो संस्था की स्थापना पर 60 छात्रों से की गई शुरुआत आज तक विशाल वट वृक्ष के समान बढ़कर 2000 छात्र संख्या पार कर गई है|
सरस्वती शिक्षण संस्थान भाद्राजून द्वारा संचालित विद्यालय, एवं छात्रावास का विशाल सह शैक्षाणिक आवासीय भवन समस्त सुविधाओं व आधुनिक संसाधनों से युक्त है| यह विद्यालय प्रति वर्ष जिला व राज्य स्तरीय योग्यता सूचियों में मेरिट प्रदान करने का कारण सम्पूर्ण मारवाड़ क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है साथ ही माँ शारदे के इस पावन दरबार में श्रीमद भागवत गीता के सिध्दांत "योग: कर्मसु कौशलं" के अनुसार बच्चों को योग. कर्मठ , चरित्रवान व सच्चा समाज सेवी बनाया जाता है |प्रदत्त शिक्षण में आधुनिक एवं परम्परागत शिक्षा का समन्वय कर उन्हें मानवीय मूल्य से संस्कारित किया जाता है |
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , अजमेर द्वारा मान्यता प्राप्त आपका यह विद्यालय एवं आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा,राजस्थान,जयपुर द्वारा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय वर्तमान में विज्ञान व कला संकाय में शिक्षा प्रदान कर रहा है | साथ ही भविष्य में स्नातकोत्तर व अन्य रोजगोरन्मुक्त संकाय भी खोलने का प्रस्ताव विचाराधीन है |
शिक्षण संस्थान के भौतिक संसाधनों में इसका भव्य त्रिमंजिला भवन , समृध्द विज्ञान प्रयोगशालाएं , कम्प्यूटर लेब , पुस्तकालय , वाचनालय , मृदु शीतल जल व्यवस्था , आधुनिक सी. सी. टीवी कैमरो सम्पूर्ण सुविधाओं से युक्त छात्रावास , इन्वर्टर , जनरेटर , स्मार्ट क्लासेज , बहुउद्देशीय हॉल , विद्युतीकृत ट्यूबवैल , विस्तृत खेल मैदान आदि की उत्तम व्यवस्था है | दूरदराज के छात्रों के सर्वांगीण अभ्युदयार्थ विद्यालय प्रबंधन द्वारा मिशन के तहत उचित परिवहन सुविधा भी प्रदान की जा रही है | विद्यालय के लगातार परीक्षा परिणामों एवं उत्कृष्ट सुविधाओं के मध्य नज़र अभी हाल ही में राजस्थान सरकार ने सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय को उच्च प्रतिष्ठित विद्यालय का दर्ज़ा भी प्रदान किया है | इसके तहत गरीब एवं अभावग्रस्त बच्चों को राजस्थान सरकार द्वारा नि:शुल्क आवास व शिक्षण प्रदान की जा रही है |
संक्षिप्त में यह कहा जा सकता है क़ि अधुना सरस्वती शिक्षण संस्थान का सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल व कॉलेज भाद्राजून , जालोर पश्चिमी राजस्थान के एक प्रमुख सहशैक्षणिक आवासीय विद्यालय के रूप में अपनी ख्याति सम्पूर्ण राजस्थान में फैलाने हेतु कटिबध्द है |