छात्रावास की विशेषताएँ
शोरगुल से दूर, शानदार शांत- स्वच्छ वातावरण एवं घर जैसा खान-पान,
छात्रावास की रात्रीकालीन कक्षाओ में प्रशिक्षित एवं अनुभवी अध्यापकों द्वारा अध्यापन ।
सायंकालीन विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन जो छात्र को सर्वांगीण रूप से सक्षम बनाकर संस्कारित करती है ।
छात्रों को प्रातः जल्दी उठाकर अध्ययन व योगाभ्यास करवाना ।
गणित , विज्ञान, अंग्रेजी आदि मुख्य अध्यापकों की छात्रावास में हर समय उपस्थिति एवं शंका समाधान ।
विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए विषय अध्यापकों की मौजूदगी में विशेष तैयारी ।
छात्रावास के विद्यार्थियों के लिए अलग से टेस्ट सीरीज व अभिभावकों को मासिक प्रगति रिपोर्ट ।
कमजोर विद्यार्थियो के लिए अलग से मनोवैज्ञानिक तरीकों से अध्यापन ।
I से V तक के छात्रों के लिए नहलाने हेतु परिचारिका ।
छात्रावास के सभी विद्यार्थियो के लिए कपडे धुलवाने एवं प्रेस सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध ।
छात्रावास में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के साथ प्रकाश के लिए विद्युत व्यवस्था के साथ जनरेटर एवं इन्वर्टर की सुविधा ।
दैनिक उपयोगी वस्तुएँ छात्रावास परिसर में उचित मूल्य पर उपलब्ध ।
प्रत्येक रविवार को छात्रावास परिसर में ही हेयर कटिंग की सशुल्क सुविधा ।
विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए अलग से छात्रावासीय कक्षाएं ।
छात्रावास कक्षा में सी. सी. टी. वी. कैमरों द्वारा सतत् निगरानी ।
छात्रावासी विद्यार्थियो के लिए छात्रावास परिसर में ही स्नानघर एवं शौचालय की सुगम व्यवस्था ।
पेयजल के लिए वाटर कूलर की सुविधा |