विद्यालय की विशेषताएँ
राजस्थान सरकार द्वारा घोषित जिले का प्रथम उच्च प्रतिष्ठित आवासीय बोर्ड परीक्षाओं में प्रतिवर्ष मेरिटे 100% गुणात्मक परीक्षा परिणाम तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशिष्ट वर्चस्व |
विद्यालय का एकांत में स्थित निजी त्रिमंजिला विशाल दो शैक्षणिक भवन |
स्वच्छ वर्षा जल संग्रह हेतु विद्यालय परिसर में विशाल अण्डर ग्राउण्ड वॉटर टैंक |
प्रशिक्षित, मेहनती, अनुभवी अध्यापको की टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीको से अध्यापन |
सुद्रढ़ शैक्षणिक व्यवस्थाओं के साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों पर पर्याप्त ध्यान |
प्राथना सभा में सदाचरण, कर्मठता, एवं सामान्य ज्ञान का अद्भुत संगम |
भव्य हॉल, प्रयोगशालाएं, कंप्यूटर लैब, गार्डन एवं विस्तृत खेल मैदान |
विद्यालय का विध्युतीकृत ट्युवैल, जनरेटर, इनवर्टर, एवं सौर ऊर्जा आदि सुविधाएँ |
विद्यालय के शिक्षण कक्षाओं में क्लोज सर्किट कैमरे एवं साउंड मॉनिटरिंग सिस्टम |
कंप्यूटर थिएटर, प्रोजेक्टर एवं स्मार्ट क्लासेस से सम्यक एवं आधुनिक शिक्षा |
इंटरनेट, फैक्स, फोटोकॉपी एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा |
P.U.T.S. पर आधारित साप्ताहित मुल्यांकन |
विद्यालय के किसी भी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र / छात्रा को वार्षिकोत्सव में ससम्मान पारितोषित वितरण |
बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आधुनिक शिक्षा को नैतिक शिक्षा से जोड़ना, इंग्लिश स्पोकन एवं कंप्यूटर शिक्षण पर विशेष बल |
IIT इंजीनियरिंग / PMT Medical फार्मेसी की फॉउण्डेशन क्लासेज़ |
विषय चयन मानसिक एवं संवेगात्मक तथा रोजगार सम्बन्धी उचित परामर्श |
पर्यावरण जागरूकता, देशभक्ति समाजसेवा के प्रोजेक्ट एवं सांस्कृतिक विरासत पर आधारित कार्यक्रमों द्वारा में विशेष अभिरुचि पैदा करना |
विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम (English Medium) द्वारा कक्षा I से XII वीं तक शिक्षण प्रारम्भ |
छात्रों को दी जाने वाली नि : शुल्क दैनिक प्रगति डायरी जो शिक्षक- अभिभावको के बीच सूचनाओं का आदान प्रदान कर छात्र के भविष्य निर्माण में सेतु का काम कराती है |
छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु चार दीवारी बनाकर गेटमैंन व्यवस्था लागू |
भाद्राजून व आस पास के क्षेत्रों के लिए उचित परिवहन व्यवस्था |
बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों की मासिक टेस्ट प्रगति रिपोर्ट विद्यालय के SMS चैनल द्वारा अभिभावकों के मोबाईल पर मैसेज देने का प्रावधान |
नोट : - 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थी को शिक्षण शुल्क में छुट के साथ वार्षिकोत्सव में नगद ईनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा |